बजरंगबली बस इस सरलतम मंत्र से प्रसन्न होंगे होली पर
  बजरंगबली बस इस सरलतम मंत्र से प्रसन्न होंगे होली पर          कई सिद्ध साधक इस दिन देवी - देवताओं को प्रसन्न करने के लिए प्राचीन प्रामाणिक विधि से पूजन पाठ करते हैं। होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली की पूर्णिमा पर हनुमानजी को तांत्रिक विधि से चोला चढ़ाने से हर बिगड़ा काम बन जाता है और साधक पर हनुमानजी की विशेष  . पा होती है। इस दिन आसुरी शक्तियों का नाश हुआ था अतएव होली पर हनुमानजी को प्रसन्न करने वाले उपाय अवश्य काम करते हैं।      आइए जानते हैं कि होली के दिन हनुमानजी को किस प्रकार चोला चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि होली पर पवनपुत्र हनुमान विशेष वरदान की मुद्रा में होते हैं अतः उनके लिए किया गया हर छोटा उपाय सफल और कामना पूरी करने वाला होता है।      चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल का एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। सच्चे मन से प्रभु श्रीराम का ध्यान कर मन - तन स्वच्छ कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें।     यदि लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। ध्यान रहे कि हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का ही उपयोग करें।      श्रद्धा अनुसार...